Parle-G बिस्किट की राम मंदिर: …इस कलाकार ने तो गजब कर डाला, Parle-G बिस्किट से बना डाली राम मंदिर की आकृति, देख लोग रह गये दंग

नयी दिल्ली। इन दिनों हर किसी को रामभक्ति में लीन आप देख सकते हैं। सभी राम भक्तों को 22 जनवरी का इंतजार है जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापित होगी। इसी बीच एक शख्स ने अपने टैलेंट सभी राम भक्तों का दिल जीत लिया है। उसने बिस्किट से कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखने के बाद आप भी भौचक्के रह जाएंगे।
यहां देखें वीडियो…
सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप शख्स का शानदार टैलेंट देख सकते हैं। वीडियो में शख्स ने पार्ले-जी बिस्किट से कुछ ऐसा कमाल करके दिखाया है, जिसकी किसी उम्मीद नहीं थी। बंदे ने पार्ले जी बिस्किट से राम मंदिर की रेप्लिका बनाई है। इस रेप्लिका को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया क्योंकि शख्स ने राम मंदिर की हुबहू नक्ल बनाई कर दिखाई।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर durgapur_times नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आपकी कला के लिए सलाम है मगर ऐसे खाना बर्बाद मत करो। दूसरे यूजर ने लिखा- आपने बहुत अच्छा काम किया है मगर ऐसे फूड वेस्ट मत करो। वहीं एक यूजर ने लिखा- वाह अपने देश में टैलेंट की कमी नहीं है।