भाई बहन के अटूट रिश्ते के पावन बंधन का त्योहार यानी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाए जाने की परंपरा है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर सुंदर-सुंदर राखियां बांधती हैं और इसके बदले भाइयों से जीवनभर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। आशीर्वाद के साथ ही भाई बहनों को गिफ्ट भी देते हैं।आइए जानते हैं कि इस साल रक्षाबंधन कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।

रक्षाबंधन 2022 की तिथि

साल 2022 में सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, गुरुवार को सुबह 10.38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 7. 05 मिनट तक रहेगी। इस लिहाज से रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा। 

शुभ मुहूर्त

11 अगस्त को बहनें अपने भाइयों को सुबह 8 बजकर 51 मिनट से लेकर रात्रि 9 बजकर 19 मिनट के शुभ मुहूर्त के बीच राखी बांध सकती हैं

नोट: यह पाठ्य सामग्री पंचाग के आधार पर लिखी गई है। HPBL इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...