रांची। झारखंड में राज्यसभा की दो सीट पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य इकाई के महासचिव प्रदीप वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं झामुमो की तरफ से सरफराज अहमद का नाम फाइनल है। पार्टी किसी भी औपचारिक रूप से सरफराज अहमद के नाम का ऐलान कर सकती है।

इधर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने शनिवार को यह घोषणा की।उन्होंने बताया कि वर्मा 11 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।एक अधिकारी ने बताया कि दो राज्यसभा सीट के लिए 21 मार्च को मतदान होगा। झारखंड से राज्यसभा के दो मौजूदा सदस्यों भाजपा के समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई को समाप्त हो रहा है जिसकी वजह से चुनाव कराना आवश्यक हो गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चार मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई और इसकी अंतिम तारीख 11 मार्च है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 14 मार्च है।अधिकारी ने बताया कि जरूरत होने पर 21 मार्च को झारखंड विधानसभा परिसर में पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतों की गिनती की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...