Raja Murder Case: “पति की हत्या के बाद भी सोनम रघुवंशी में नहीं कोई पछतावा! जेल से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट”

शिलॉंग/इंदौर :राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को जेल में रहते हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ना उसके चेहरे पर कोई शिकन है और ना ही उसके बर्ताव में कोई बदलाव। मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम शिलॉंग की जेल में कैद है और अब वहां की जिंदगी में पूरी तरह ढल चुकी है।
Raja Murder Case:जेल में ढल गई, पछतावे का नामोनिशान नहीं
सोनम रघुवंशी को न तो पति की हत्या का कोई पछतावा है और न ही उसने अब तक अपने परिवार से कोई संपर्क किया है।
जेल सूत्रों के अनुसार, सोनम हर सुबह समय पर उठती है, नियमों का पालन करती है और अन्य महिला कैदियों के साथ घुल-मिल गई है।
Raja Murder Case:हत्या पर चुप्पी, परिवार से दूरी
सोनम किसी से अपने पति राजा की हत्या या निजी जीवन पर बात नहीं करती। उसे जेल में अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है, लेकिन जल्द ही उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े काम सिखाए जाएंगे।
हालांकि वह दो अन्य विचाराधीन महिला कैदियों के साथ रह रही है।
शादी के 9 दिन बाद हनीमून पर गया था जोड़ा, फिर मिली लाश
बता दें कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी, और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे।
कुछ दिनों बाद दोनों लापता हो गए। जब संपर्क नहीं हो पाया, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली, और केस ने हत्या का रूप ले लिया। इसके बाद सोनम को मुख्य आरोपी मानकर गिरफ्तार किया गया।