छुट्टीयों की बरसात : सितंबर के पहले सप्ताह छुट्टियों की मौज, 2 दिन की अवकाश पर मजे लें 7 दिन…..फटाफट निपटा l

Ranchi: यदि आप लंबे समय से छुटी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सितंबर महिना आते ही छुटियां की बौछार होने वाली है.. जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे है, सितंबर के पहले सप्ताह में 5 दिन की लगातार छुट्टी होने वाली हैं।

5 दिन की लगातार छुट्टी

त्योहारी सीजन में छुट्टी का इंतजार सभी को रहती है परन्तु इस बार बड़ा धमाल मचने वाला है। सितंबर के पहले सप्ताह तो पूरी मौज है। उसके साथ ही दुर्गापूजा जैसे त्यौहार भी इसी महीने है। जिसका भी इंतजार पूरे साल किया जाता है।

कैसा रहेगा छुट्टी का विवरण

सितंबर का पहला सप्ताह 1 तारीख से शुरू हो रहा है।पहले सप्ताह में 1 और 2 सितंबर को  कार्यालय खुले रहेंगे उसके साथ ही 3 सितंबर और 4 सितंबर को करमा की छुट्टी , 5 सितंबर को मिलाद उन नवी और 6 सितंबर की शनिवार कार्यालय अवकाश, 6 सितंबर रविवारीय अवकाश शामिल हैं। मतलब सप्ताह में सोमवार और मंगलवार को छुट्टी लेने पर पूरे सप्ताह आप मौज कर सकते हैं।

यहां देखें लिस्ट

3 सितंबर  करमा पूजा राजपत्रित अवकाश,

4 सितंबर करमा पूजा (फुलखांसी) ,

5 सितंबर मिलाद उन नवी राजपत्रित अवकाश

6 सितंबर शनिवारीय अवकाश

7 सितंबर रविवारीय अवकाश

Related Articles