रांची: दो साल बाद इस बार धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने की तैयारी है। पूजा समितियों ने विशाल पूजा पंडाल के साथ-साथ भव्य दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने की तैयारी की है। लेकिन, दुर्गापूजा के उत्साह पर बारिश ग्रहण लगाने की तैयारी में है। झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सुबह से ही तेज धूप नहीं खिली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दुर्गापूजा के दौरान बारिश की आशंका जतायी है। गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ राजस्थान और उसके आसपास के इलाके में बना हुआ है। एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना भी जताई गई है। इस बीच अगर बंगाल की खाड़ी में कोई हलचल हुई तो झारखंड में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

पिछले दिनों हो रही रुक-रुक कर बारिश से पूजा कमेटी में चिंतित थीं। बारिश हुई तो ना सिर्फ पूजा पंडालों की व्यवस्था बिगड़ जायेगी, बल्कि लोगों का आना भी कम हो जायेगा। मौसम विभाग ने इस पखवाड़े का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक 6 अक्टूबर तक बारिश जारी रह सकता है। दिन के वक्त गरज के साथ तेज बारिश और शाम में हल्की बारिश या बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...