रांची : झारखंड में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है. क्योंकि एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बंगाल की खाड़ी से लेकर उड़ीसा तक बना हुआ है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. इस दौरान किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है. बागवानी फसल को भी नुकसान होने की आशंका है. इतना ही नहीं, निचले इलाकों में जल जमाव की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को स्पेशल बुलेटिन जारी कर यह चेतावन दी है.

11, 12 और 13 जुलाई को होगी भारी बारिश

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निकट हिनू रोड स्थित मौसम केंद्र ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि झारखंड के उत्तर- पूर्वी हिस्से में 11, 12 और 13 जुलाई को भारी वर्षा होने की आशंका है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि वर्षा का अलर्ट मुख्य रूप से संताल परगना के छह जिलों के लिए है. इसमें देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले शामिल हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के इन छह जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान आम लोगों के साथ-साथ खेती-किसानी और बागवानी करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...