रांची । बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से झारखंड में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। सुबह से ही रांची सहित कई जिलों में वर्षा हो रही है। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। ओडिशा में 13 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं। झारखंड के कई हिस्सों में भी 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।

बारिश के दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है आज झारखंड के उत्तरी (उतरी छोटानागपुर) व मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। रांची स्थित मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 14 और 15 सितंबर को करीब-करीब पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

उड़ीसा में भारी बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण पूरे उड़ीसा में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के मुताबिक या निम्न दबाव का क्षेत्र गोपालपुर से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है। इसकी और कमजोर पड़ने से पहले अगले चौबीस घंटों के दौरान ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में पश्चिम- उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

पुणे में भारी बारिश

महाराष्ट्र के पुणे शहर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई। जिससे 25 स्थानों पर जलभराव हो गया है। आईएमडी ने अगले दो दिनों में घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बंगाल के अतिरिक्त अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और दक्षिण बंगाल के आंतरिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी बारिश का असार है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...