रांची। मौसम की बेरुखी से बैचेन झारखंडवासियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। रांची समेत आसपास के जिलों में रह-रहकर बूंदाबांदी हो रही है। मानसूनी बारिश से गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ किसानों को भी हिम्मत मिल रही है। राज्य के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने के कारण अगले एक सप्ताह तक रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका असर पर यह होगा कि अभी बारिश के बाद बन रही उमस की स्थिति खत्म होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जिससे दिन के साथ-साथ रात में ठंड महसूस होने के आसार हैं। पूर्वानुमान बता रहे हैं कि अगस्त माह में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश को लेकर प्रदेश में एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके असर से पूरे प्रदेश में बारिश होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे अगस्त महीने में इसी तरह बारिश की स्थिति सामान्य बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूरे राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिस्टम सक्रिय होने से हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है। इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

बारिश के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश की स्थिति बनने पर किसान खेतों से दूर हो जाए और लोग खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूरी बनाएं। राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र यानी देवघर, दुमका, जामताड़ा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज और मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो में बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में भारी वर्षा के संकेत हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...