चेन्नई । रेलेवे ITI और 12वीं पास युवाओं को अप्रैंटिसशिप का मौका दे रहा हा है। कुल 876 पदों पर आवेदन मंगाये गये हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। रेलवे आईसीएफ चेन्नई की तरफ से रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF Channai) ने अप्रेंटिस के लिए 876 पदो के लिए रिक्तियां निकली है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26/07/2022 तक है। और इस अवेदन के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26/07/2022 है।रेलवे आईसीएफ चेन्नई भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क जेनरल,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रखा गया है। एसटी, एससी, पीएच और सभी श्रेणी की महिलाओ के लिए कोई राशि नही रखी गई हैं। रेलवे आईसीएफ चेन्नई भर्ती के लिए आयु सीमा 26/07/2022 तक न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है।


पदनाम

अपरेंटिस (फ्रेशर और पूर्व आईटीआई)
पदों की कुल संख्या 876 पद

श्रेणी वार रिक्त विवरण

अपरेंटिस (नए सिरे से) 276 पद
सामान्य 128 ,ओबीसी 75, अनुसूचित जाति 42, अनुसूचित जनजाति 21, पीएच 10

अपरेंटिस (पूर्व आईटीआई) 600 पद, सामान्य 276,ओबीसी 164, अनुसूचित जाति 90, अनुसूचित जनजाति 46,पीएच 24 पद।

ट्रेड वार रिक्ति विवरण

अपरेंटिस (नए सिरे से) 276 पद

  • बढ़ई 37
  • बिजली मिस्त्री32
  • फिटर 65
  • इंजीनियर 34
  • चित्रकार 33
  • वेल्डर 75


अपरेंटिस (पूर्व आईटीआई)600 पद

  • बढ़ई 50
  • बिजली मिस्त्री 156
  • फिटर 143
  • इंजीनियर 29
  • चित्रकार 50
  • वेल्डर 170
  • पासा 02


रेलवे आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 पास होनी चाहिए और साथ ही साथ विज्ञान और गणित से 12 पास होनी चाहिए।पूर्व आईटीआई वालो के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 पास होनी चाहिए और साथ ही साथ संबंधित शाखा से 2 वर्षो की आईटीआई होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन पर आवश्यकताएँ (पीडीएफ प्रारूप में 50-200 केबी के फ़ाइल आकार के साथ) –
रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड,माता-पिता का पहचान पत्र/सेवा प्रमाणपत्र,दसवीं कक्षा की मार्कशीट,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र,पीएच प्रमाणपत्र
जो भी आवेदक अपना आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

https://pb.icf.gov.in/act/index.php अभ्यार्थी का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...