Rail न्यूज: 22 से चलेगी टाटानगर गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन….धनबाद और भागलपुर भी होगा रूट, देखें समय सारिणी

जमशेदपुर: टाटानगर से गोड्डा के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन 22 अक्टूबर से शुरू होगी। रेलवे की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है। यह ट्रेन भागलपुर भी जाएगी। टाटानगर से भागलपुर के लिए ट्रेन चलाने की मांग कई साल से की जा रही थी।
बेंगलुरु में 8 और 10 जून को टाटानगर गोड्डा एक्सप्रेस चलाने के मुद्दे पर बैठक हुई थी। इसके लिए इस पर सहमति बनी। टाटानगर गोड्डा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1:40 बजे टाटानगर से खुलेगी और मंगलवार सुबह 7:20 गोड्डा पहुंचेगी। गोड्डा से मंगलवार दोपहर 12:00 बजे यही ट्रेन खुलकर बुधवार सुबह 6:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ट्रेन मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, पोड़ैयाहाट सुल्तानगंज, भागलपुर में रुकेगी।