गोड्डा: आजादी के 75 वर्ष के बाद जिले को रेल लाइन मिली। रेल लाइन मिलने के साथ ही देशभर से गोड्डा को पूरे संथाल को जोड़ने के काम तेजी पर है।भारतीय रेल से अब संथाल वासियों को सीधे पटना से जुड़े। 10 दिसंबर से पटना के लिए गोड्डा से सीधी ट्रेन की शुरुआत होगी। जिसक समय सारणी की घोषणा कर दी गई है। सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ साथ विधायक अमित मंडल आभार व्यक्त किया है।

सांसद डा. निशिकांत दुबे ने शनिवार को समय-सारिणी के साथ गोड्डा- राजेन्द्रनगर (पटना) सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की। अपने ट्वीट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी आजादी के 15 साल बाद गोड्डा को रेल लाइन दिया। अब 10 दिसंबर से पटना की ट्रेन कर्मठ रेल अश्वनी वैष्णव जी का आभार विधायक अभी अमित मंडल जी को बधाई दी । आज दिन के 1:00 बजे गोड्डा में मैं अमित जी वो रेलवे के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाऊंगा।

समय सारिणी

गोड्डा से खुलने वाली है ट्रेन मंदार हिल ,धौनी, सुल्तानगंज, बरियारपुर, अभयपुर, हाथीदह, बख्तियारपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। इसमें कुल वाहनों के लिए वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित 2 टियर, वातानुकूलित थ्री टियर के 6, शयनयान श्रेणी के 6, द्वितीय श्रेणी एलएस तीन, एलएसएलआरडी एक, और पावर कार सहित कुल 21 कोच शामिल होंगे। 4 दिसंबर से इस ट्रेन की बुकिंग शुरू की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...