गोड्डा झारखंड के पिछड़े इलाके में शुमार संथाल क्षेत्र गोड्डा को सीधे बिहार की राजधानी पटना से रेल सेवा के जरिए शनिवार को जोड़ दिया गया।गोड्डा की एक से बढ़कर एक सौगात क्या मिली गोड्डा के सांसद डा निशिकांत दुबे ने विपक्षी की बोलती ही बंद करा दी। अपने भाषण में सांसद ने स्पष्ट किया की आगे और भी विकास का सिलसिला जारी रहेगा। मौका था गोड्डा -राजेंद्रनगर (पटना) की ट्रेन की शुरुवात का।

आपको बता दे शनिवार 10दिसंबर से गोड्डा से पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, डीआरएम विकास चौबे,विधायक अमित मंडल ने हरी झंडी दिखाई। वैसे तो ये ट्रेन सप्ताहिक चलाने पर विचार किया गया है जिसे बाद में नियमित करने की बात कही जा रही है यह हर दिन शनिवार को सुबह के 7:25 बजे गोड्डा से चलकर संध्या 4:05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी। वहीं राजेंद्र नगर से शुक्रवार को रात के 10.25 बजे खुलेगी और शनिवार को सुबह 6.25 बजे गोड्डा पहुंचेगी।

मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा – पिरपैती रेल लाइन की शुरुआत जल्द होने की बात कही। सांसद ने ये भी कहा की झारखंड राज्य सरकार की दलाली करने वाले मुझे अडानी का आदमी कहते है परंतु मैं इन सब से अलग भविष्य में और भी नई नई ट्रेन इस क्षेत्र के लिए लाते रहेंगे। रेलसेवा शुरू होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री के प्रति आभार जताया। इस नई रेल सौगात के शुभारंभ मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...