गोड्डा। लंबे इंतजार के बाद  गोड्डा-पीरपैंती नयी रेल लाइन का रास्ता साफ हो गया है। नयी रेल लाइन निर्माण में रेलवे पूरी राशि देने को राजी हो गया है। महागामा के पास 30 किलोमीटर तक कोल ब्लॉक मिलने की वजह से गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन प्रोजेक्ट स्थगित हो गयी थी। आठ दिसंबर को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से पूरी राशि देने का आग्रह किया था। जिसके बाद रेलवे बोर्ड को आर्थिक सर्वेक्षण कर इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च उठाने का निर्देश दिया है।

 ईस्टर्न रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने एक टीम बनाकर गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन आर्थिक मूल्यांकन कर 19 अगस्त को रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी। ईस्टर्न रेलवे  के सीइओ के अनुसार, आर्थिक मायने में गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन अनुकूल हो सकता है। इस प्रोजेक्ट से रेलवे को फायदा हो सकता है। करीब 1400 करोड़ की गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन में करीब 350 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट का डीपीआर बन चुका है।  अब भूमि अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया पूरी शुरू होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...