झारखंड रेल हादसा: बंडामुंडा स्टेशन यार्ड में रेल हादसा, अचानक रोल डाउन हुई रेलगाड़ी, चार डिब्बे पटरी से उतरे

Jharkhand Rail Accident। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बंडामुंडा स्टेशन यार्ड में एक रेल हादसा हो गया। एक खड़ी रेलगाड़ी अचानक रोल डाउन होकर आगे बढ़ गई, जिससे दूसरी पटरी से गुजर रही गाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए। बंडामुंडा एक्सचेंज यार्ड की 14 नंबर लाइन पर हुआ।

 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त एक मालगाड़ी एम केबिन के निकट राउरकेला एंड की दिशा में खड़ी थी, तभी अचानक वह बिना किसी सूचना या नियंत्रण के रोल डाउन होकर दूसरी लाइन की ओर बढ़ने लगी। उसी समय एक अन्य मालगाड़ी चक्रधरपुर की ओर जा रही थी, जिससे टकराव के चलते उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

 

पटरी से उतरे चार डिब्बों में एक डिब्बा सामग्री से भरा हुआ था जबकि तीन डिब्बे खाली थे। गनीमत रही कि यह हादसा यात्री ट्रेनों की आवाजाही के समय नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी स्टाफ और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यार्ड के कुछ हिस्सों को नुकसान जरूर पहुंचा है। पटरी को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और मालगाड़ियों की आवाजाही फिलहाल कुछ घंटों के लिए प्रभावित रही।

 

घटना के पीछे संभावित कारणों की जांच के लिए विभागीय टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रोल डाउन की वजह ब्रेक फेल्योर या यार्ड में लापरवाही हो सकती है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles