Rail Accident: पटना जंक्शन रेलखंड पर हादसा , कई ट्रेनों की परिचालन बाधित
Rail Accident News : दिल्ली – हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर जमानिया स्टेशन के पास शनिवार की सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन करीब 2 घंटे तक प्रभावित रहा । अर्चना एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को इसके चलते अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। डीडीयू जंक्शन से रेस्क्यू टीम आने के बाद ट्रैक को क्लियर किया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।
रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना की तरफ से मालगाड़ी रेलवे पटरी का रैक लेकर पडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय ) की तरफ जा रही थी। इसी क्रम में जमानिया रेलवे स्टेशन के समीप यह गाड़ी पटरी से उतर गई । इस कारण करीब 2 घंटे तक आप और डाउन दोनों लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। सूचना मिलते ही डीडीयू से जमानिया पहुंचे अधिकारियों की टीम ने आनन-फानन में डिब्बे को ट्रैक पर किया और फिर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।