झारखंड : GST घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई…रांची समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी…जांच शुरू
ED takes big action in GST scam: Raids at 9 locations including Ranchi...investigation begins

ईडी ने गुरुवार सुबह रांची, जमशेदपुर, कोलकाता समेत कुल 9 जगहों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई फर्जी जीएसटी इनवॉइस से जुड़ा हुआ है।
ईडी शिव कुमार देवड़ा, सुमित गुप्ता सहित कई आरोपियों के घरों की तलाशी ले रही हैं। सभी पर कुल 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इनवॉइस बनाकर घोटाला करने, 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का गलत तरह से इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने का आरोप है। ईडी की टीम अलग-अलग शहरों में इस मामले में कार्रवाई करने पहुंची है।