बेगूसराय में राहुल गांधी के ‘मछली प्रेम’ का नहीं चला जादू, NDA प्रत्याशी ने 31 हजार वोटों से रही बाजी!

Rahul Gandhi's love for fish failed to work in Begusarai, NDA candidate won by 31,000 votes!

Bihar results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम शुक्रवार (14 नवंबर) को आ गए. जिसमें महागठबंधन को करारा झटका लगा है. इस चुनाव में एनडीए-महागठबंधन दोनों दलों के बड़े-बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में प्रचार करते नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस बार पूरे दमखम के साथ अगल अंदाज में नजर आए. उन्होंने इस दौरान बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मछुआरों के साथ गहरे पानी में जाकर मछली पकड़ी, जो उनकी जनता से सीधे जमीनी जुड़ाव माना जा रहा था. लेकिन बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्याशी की करारी हार हुई. कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण करीब 31 हजार मतों के अंतर से हार गईं.

इस दौरान राहुल गांधी के साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ रहें. उनकी भी पार्टी का इस चुनाव में खाता नहीं खुला. कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण की हार यह दिखाती है कि मतादाताओं को आकर्षित करने में नाकामयाब रहीं. जिसकी वजह से इतने बड़े अंतर से हार हुई. इस सीट पर पहले ही चरण में मतदान हो गया था, जिसमें कांग्रेस ने अमिता भूषण, भाजपा ने कुंदन कुमार और जनसुराज ने सुरेंद्र कुमार सहाय को प्रत्याशी बनाया था.

Related Articles