Hement Soren News: झारखंड में हुई सियासी उठापटक के बीच राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्र हेमंत सोरेन की पत्नी से मुलाकात की है। हेमंत सोरेन आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी है। आपको बता दें कि झारखंड में झामुमो के साथ गठबंधन में कांग्रेस भी है, प्रदेश में झामुमो, बीजेपी के बाद कांग्रेस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे. नफरत हारेगी और इंडिया जीतेगा।

इससे पहले आज विशेष सत्र के दौरान महागठबंधन के विधायक चंपई सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हुई वोटिंग में सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 29 वोट गिरे। यह संख्या विधानसभा के मौजूदा स्ट्रेंथ और सदन में उपस्थित विधायकों की संख्या के हिसाब से बहुमत के लिए जरूरी नंबर से सात ज्यादा है।

इससे पहले राज्यपाल के लगभग 35 मिनट के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों ने हेमंत सोरेन के समर्थन में लगातार नारेबाजी की। ये भी अजीब इक्तेफाक था कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने हंगामा किया। अब तक विपक्ष की तरफ से ही हंगामा होता था, लेकिन इस बार उलटा हुआ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...