राहुल गांधी ने मारा बीजेपी सांसद को धक्का, खून से लथपथ हुए सांसद प्रताप सारंगी का देखें VIDEO
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को गुरुवार सुबह संसद के गेट पर खून से लथपथ अवस्था में देखा गया। आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा। दोनों पक्षों के अपने-अपने आरोप हैं। वहीं मामले में राहुल गांधी का कहना है कि वो लोग हमें संसद भवन के अंदर जाने से रोक रहे थे, जिसके चलते यह धक्का-मुक्की हुई। राहुल ने धक्का मारने की बात स्वीकार भी कर ली है।
बता दें कि, जब सारंगी सिर पर रुमाल रखे मीडिया के सामने आए तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। सारंगी और मुकेश राजपूत दोनों को राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया है। मुकेश ICU में हैं और उनकी स्थिति गंभीर है।
मामले में लेटेस्ट अपडेट्स –
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई। खड़गे ने कहा कि उनके घुटने में भी चोट आई है।
- संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा- राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है।
- चोटिल सारंगी को देखने पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी भी अपने साथियों के साथ चोटिल प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे। हालांकि, उन्होंने सारंगी से क्या बातचीत की यह अभी सामने नहीं आया है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई है। भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। I.N.D.I.A. ब्लॉक अंबेडकर पर शाह के बयान की निंदा और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। भाजपा सांसद भी अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई।
https://x.com/AHindinews/status/1869617066682298704