Rahul Dravid Birthday अरबों की संपत्ति के मालिक हैं राहुल द्रविड़, लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन, जानिए कितनी नेटवर्थ

Rahul Dravid Birthday अरबों की संपत्ति के मालिक हैं राहुल द्रविड़, लग्जरी कारों के भी हैं शौकीन, जानिए कितनी नेटवर्थ

टीम इंडिया के पूर्व कोच और धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपना 52 वां जन्म दिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर में हुआ था। बतौर खिलाड़ी से कोच बनने तक सफल सफर द्रविड़ का रहा है।इस धुरंधर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई रिकॉ़र्ड बनाए। साथ ही कोच रहते हुए भारत को टी 20 विश्व कप का खिताब जितवाया।राहुल द्रविड़ कमाई के मामले में भी किसी से भी कम नहीं हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक राहुल द्रविड़ की कुल संपत्ति लगभग 320 करोड़ की है।

राहुल द्रविड़ के शानदार क्रिकेट करियर में उन्होंने 52.31 की औसत से 164 टेस्ट मैच खेले और 39.16 की औसत से वनडे में 10,000 से ज़्यादा रन बनाए। द्रविड़ के पास बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक बेहद खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत 4.2 करोड़ है।वैसे तो द्रविड़ बेहद सादगी पसंद इंसान है, लेकिन उनके घर पर सारी सुविधाएं हैं। द्रविड़ के पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है, उनके पास उनके पास 2013 की पोर्श 911 कैरेरा, एक ऑडी क्यू5 और एक मर्सिडीज़-बेंज जीएलई 350 है।Rahul Dravid

द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान कई ब्रांड का प्रचार किया, जिसस मोटी कमाई भी की।इसमें रीबॉक, पेप्सी, किसान, कैस्ट्रॉल, हच, कर्नाटक पर्यटन, मैक्स लाइफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटीजन, स्काईलाइन कंस्ट्रक्शन, सैंसुई, जिलेट और सैमसंग शामिल हैं।Rahul Dravid

राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को आईपीएल 2025 के लिए हेड कोच बनाया है। द्रविड़ इसके लिए मोटी सैलरी लेंगे। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपए एक सीजन के लिए मिल सकते हैं।CRIME: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर लाश 6 महीने तक फ्रिज में छुपाई, यहां से सामने आया दिल दहलाने वाला केस, जानें

Related Articles