पटना। रैगिंग मामले में 8 मेडिकल स्टूडेंट पर आईजीआईएमएस प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी छात्रों को माता-पिता के साथ शपथ पत्र में जमा करने के निर्देश दिये हैं। मामले की जांच और कमेटी की हुई तीन बैठकों के बाद यह फैसला सुनाया गया। इस शपथ पत्र में उनको अपने आपको निर्दोष होने तथा आगे से किसी भी रैगिंग की क्रियाकलापों में शामिल नहीं होने की गारंटी देनी होगी।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आईजीआईएमएस संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया था। आरोप था कि MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने द्वितीय वर्ष के 8 छात्र-छात्राओं पर आधी रात को बुलाकर डांस कराने का आरोप लगाया था। छात्रा ने इसकी शिकायत एंटी रैगिंग हेल्पलाइन और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से की। एमसीआई ने इसपर कॉलेज प्रशासन से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी।

प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा ने बताया कि बिना शपथपत्र के किसी भी आरोपित को कक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।  जिन आठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप है उनके नाम रवि रंजन, स्वप्निल सरगम, किसलय, फलक तरनीम, अपर्णा मीणा, तान्या नयन, जीशान शेख और आदित्य कुमार हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...