‘पाकिस्तानी चॉकलेट’ से हुआ राज़ का पर्दाफाश! अमित शाह ने संसद में खोली पहलगाम आतंकी हमले की पूरी कहानी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन खतरनाक आतंकियों को मार गिराया गया है। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 22 जुलाई को लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सुलेमान सहित तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट और वोटर आईडी भी मिले, जिससे उनके पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई।
प्रमुख बातें (हाइलाइट्स):
22 अप्रैल 2025 को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला
मारे गए आतंकी: सुलेमान, अफगानी, और गिबरान – तीनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े
ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल की गई दो AK-47 और एक M9 राइफल जब्त
हथियारों के बैलिस्टिक टेस्ट से हमले से लिंक की पुष्टि
बरामद हुईं पाकिस्तानी चॉकलेट्स और दो पाक वोटर ID
आतंकियों को पनाह देने वालों को पहले ही कर लिया गया था गिरफ्तार
अमित शाह ने चिदंबरम पर सीधा हमला बोला – “पाकिस्तान का बचाव करना देशहित के खिलाफ”
ऑपरेशन की टाइमलाइन:
22 अप्रैल: पहलगाम में हमला, कई नागरिकों की मौत
22 मई: IB को आतंकियों के दचिगाम में छिपे होने की जानकारी
22 जुलाई: ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों आतंकी मारे गए
इसके बाद: शवों की पहचान, फॉरेंसिक जांच और सबूतों की पुष्टि
अमित शाह का बयान:
“जो लोग बैसरन घाटी में नागरिकों की हत्या के जिम्मेदार थे, वे तीनों मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान से उनके संबंध के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। कुछ लोग फिर भी पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”