स्पोर्टस।आईपीएल 2023 में 1 अप्रैल को पहला डबल हेडर मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। यह टीमें 2014 सीजन के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेली थीं जहां केकेआर ने बाजी मारी थी और अब मोहाली में शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स नीतीश राणा एंड कंपनी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से सेट है। केकेआर अभी तक दो आईपीएल खिताब भी चुकी है और पंजाब किंग्स को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है।

मुकाबला आईपीएल 2023 सीजन का पहला डबल हेडर भी है जो 1 अप्रैल को शनिवार को दोपहर 3:30 पर शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले 3:00 बजे शुरू हो जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही आईपीएल की पुरानी टीमों में से हैं। इसके चलते उन्होंने आपस में 30 मैच खेले हैं जहां केकेआर का पलड़ा भारी रहता है क्योंकि इस टीम ने 20 मैच जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स के हाथों में केवल 10 बार ही जीत आई है।

पिछले सीजन में यह टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक ही बार खेली जिसको केकेआर ने 6 विकेट से जीता था। हालांकि आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम छठे स्थान पर रही थी तो केकेआर ने सातवें स्थान पर फिनिश किया था। अगर पिछले सीजन की लीग स्टेज की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 14 में से 7 मैच जीते थे। केकेआर इतने ही मैचों में छह मुकाबले ही जीत पाई थी।

शिखर धवन पुराने ओपनर हैं जिनका साथ देने के लिए टीम मैनेजमेंट प्रभसिमरन सिंह को देख सकता है जो घरेलू क्रिकेट में 41 T20 खेलकर 138 के स्ट्राइक रेट से 1156 रन बना चुके हैं। इस टीम के पास मिडिल ऑर्डर में श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे रहेंगे। इस बार शाहरुख खान को लंबा मौका देना चाहिए तो वही विकेटकीपिंग में जितेश शर्मा देखने वाली प्रतिभा होंगे।

ऑलराउंडर में आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन होंगे और जिंबाब्वे के अनुभवी टैलेंट सिकंदर रजा को देखना भी काफी दिलचस्प होगा। इस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन का खेलना निश्चित नहीं है।

गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह अपनी यॉर्कर पर फिर से ध्यान देना चाहेंगे। स्पिन में राहुल चाहर होंगे तो वहीं नाथन ईल्स और हरप्रीत बराड़ को भी मौका मिल सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...