…प्लस टू स्कूल खोलने को लेकर मंगाये गये प्रस्ताव… 11वीं-12वी की पढ़ाई के लिए अब नहीं जाना होगा दूर …

रांची। हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के लिए अब छात्र-छात्राओं को हेमंत सरकार बड़ी सहूलियत देने जा रही है। हेमंत सरकार ने फैसला लिया है कि अब 11वीं-12वीं की पढ़ाई के लिए बच्चों को अधिकतम 5 से 8 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तय किया जा रहा है कि 10 हजार की आबादी व हर 7-8 किलोमीटर की दूरी हायर सेकेंडरी या प्लस टू स्कूल खोले जायेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे प्लस टू स्कूलों को लेकर जिलों से प्रस्ताव भी मंगाया जा रहा है। रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया कि सभी प्रखंडों से प्रस्तावित स्कूलों की सूची प्राप्त करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की दो सदस्यीय टीम सभी प्रखंडों में संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट देगी। आपको बता दें कि अतिरिक्त प्लस टू की आवश्यकता के संदर्भ में सर्वेक्षण कराकर विभाग को रिपोर्ट भेजने के लिए जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य सचिव के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक सदस्य हैं।

जानकारी के मुताबिक अलग-अलग प्रखंडों से आये प्रस्तावों पर जिलास्तरीय कमेटी निर्णय लेगी। आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य को भेजे पत्र में कहा कि वर्तमान में राज्य में 635 सरकारी प्लस टू स्कूल संचालित हैं। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना के अनुसार अब भी विद्यार्थियों को प्लस टू स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक दूरी तय कर विद्यालय जाना पड़ता है। ऐसे में नये स्कूलों के चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू की जाये। प्रत्येक पंचायत में एक प्लस टू की सुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना प्रस्तावित है।राज्य सरकार की ओर से 10 हजार की आबादी पर और प्रत्येक सात-आठ किलोमीटर की परिधि में एक प्लस टू स्कूल की सुविधा उपलब्ध कराने की नीति निर्धारित की है।

Related Articles