रांची: झारखंड में पथ निर्माण विभाग के 135 जूनियर इंजीनियरों को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है और इंजीनियरों से आपत्ति की मांग की है। विभाग ने प्रमोशन के लिए इंतजार कर रहे जूनियर इंजीनियरों से आवेदन मांगा था। 191 इंजीनियरों ने विभाग को आवेदन दिया था।

56 की डिग्री अमान्य

अधिकारियों ने इसकी समीक्षा की तो यह पाया कि इनमें 56 ऐसे कनीय अभियंताओं ने भी अपना आवेदन प्रमोशन के लिए दिया है, जिनकी डिग्री की मान्यता विभाग ने 2013 में ही विभिन्न अधिसूचनाओं से अमान्य कर दिया था। ऐेसे में इन 56 अभियंताओं के नाम प्रमोशन लिस्ट से बाहर कर दिया गया। वहीं, शेष 135 जेई के प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया है, जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक कर प्रोन्नति पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...