रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित केन्द्रीय चयन पर्षद की बैठक में निम्नवर्गीय लिपिक से उच्चवर्गीय लिपिक की कोटि में प्रोन्नति हेतु योग्य घोषित किया गया है। 51 पुलिसकर्मी निम्नवर्गीय से उच्चवर्गीय लिपिक में प्रोन्नति के लिए योग्य पाये गये हैं। निम्नांकित निम्नवर्गीय लिपिकों को (वेतनमान पी०बी०- 15200-20200 ग्रेड पे 1900 पे मैट्रिक्स लेवल-2) सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के आलोक में उच्चवर्गीय लिपिक के पद पर (वेतनमान पी०बी० 1 5200-20200 ग्रेड पे0-2400 पे मैट्रिक्स लेवल- 4) नियमित प्रोन्नति प्रदान करते हुए जिला ईकाई / वाहिनी में उच्चवर्गीय लिपिक के उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध सामंजित करने का आदेश दिया गया।

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह प्रोन्नति निम्नांकित शर्तों के साथ प्रदान की जाती है कि यदि किसी नवप्रोन्नत उच्चवर्गीय लिपिक के विरूद्ध कोई न्यायिक मामलाकोई न्यायिक माम सक्षम न्यायालय में विचाराधीन हो तथा अपराधिक मामला विभागीय कार्यवाही लंबित / संचालनान्तर्गत पाया जाता है। अथवा उन्हें कोई वृहद् दण्ड संसूचित हो, जिसके आरोप की घटना की तिथि केन्द्रीय चयन पर्षद की बैठक सम्पन्न होने व तिथि के तीन वर्ष के भीतर की हो, तो उन्हें यह प्रोन्नति देय होगी।

इन्हें मिली प्रोन्नति

प्रतिमा किड़ो, सुवास पासवान, समरजीत सिंह, सुरेन्द्र मुण्डा, संतोष कुमार, संजीव रंजन, राजीव रंजन, अजय रजक, प्रभात कुमार अग्रवाल, कमलेश कच्छप, सत्यनारायण मुण्डा, अशोक जेम्स कच्छप, सुषमा आईन्द, विकास केशरी, अभिनव भारती, विष्णु कुमार, अरविन्द रेटे, संगीता तिर्की, उमाशंकर प्रसाद, विक्रम प्रसाद, विजय गाढ़ी, बाल कृष्ण हॉसदा, रवि खलखो, बंदना देवी, कौशल कुमार पाण्डेय, सुनीता कुमारी महतो, अभय कुमार पाठक, भाष्कर ज्योती नन्दन, सरिता नायक, अमलेश सिंह, उर्वरा देवी, सतीश कुमार भास्कर, निर्मला प्रसाद, विकास कुल्लू, अनुराग कुमार सिंह, सुमित कुमार, अंजनी कुमार, सुनिता देवी, निरंजन कुमार, जयन्त कुमार, रेणु बाला देवी, तुषारकान्त सिकु, संजय कुल्लू, अजीत जयसवाल, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार राम, सुमन उरांव, सविता कुमारी और पिंकी प्रिया मिंज शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...