रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसर को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति का रास्ता साफ होता दिख रहा है. 20 नवंबर को नई दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रोन्नति पाने वाले अफसर के नाम पर चर्चा हुई. जिसमें झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसर को प्रोन्नति देने की सहमति जताई गई है।

झारखंड सरकार के द्वारा 33 अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी गई थी, जिसमें अंतिम रूप से चयन के लिए 11 नामों का प्रस्ताव रखा गया था. प्रोन्नति पाने वाले सभी अधिकारी बीपीएससी 38वीं बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन सूची में शामिल जिन नामों पर चर्चा हुई उसमें…

विजय गुप्ता, सुनील कुमार, विधानचंद्र चौधरी, रंजीत लाल सहित अन्य शामिल हैं. यूपीएससी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय कार्मिक प्रशासनिक सुधार मंत्रालय द्वारा जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...