उत्तर प्रदेश: विभागीय चयन समिति की बैठक में की गई संस्तुति के आधार पर गृह विभाग ने कुल 101 पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति के संबंध में आदेश जारी किया है। सभी को उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही प्रोन्नति दी गई है।

यूपी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 18 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पद पर प्रोन्नत कर दिया है साथ ही अन्य 48 एएसपी और 32 डीएसपी को उच्च वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। 1992 बैच के पीपीएस हलीबुल हसन, लल्लन प्रसाद और डॉक्टर मनोज कुमार को एसपी के उच्च वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। तीनों एएसपी विशेष श्रेणी – एक में कार्यरत है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने शुक्रवार को सभी प्रोन्नति आदेश जारी किए।

2007 बैच के 18 DSP को ASP पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसमें सुबोध गौतम, नवीन कुमार सिंह, आलोक दुबे, अशोक कुमार यादव, जया शांडिल्य, अंकिता सिंह, जितेंद्र कुमार, श्याम देव, शंकर प्रसाद, योगेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, राजकुमार, मनोज कुमार यादव, नृपेन्द् , अवनीश कुमार, अखंड प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार व इंदू सिद्धार्थ शामिल है।

प्रमुख सचिव गृह की तरफ से जारी एक आदेश के तहत एएसपी विशेष श्रेणी – दो में कार्यरत 24 अधिकारियों को एएसपी विशेष श्रेणी – एक में और अन्य 24 ASP को ASP विशेष श्रेणी -दो में प्रोन्नति दी गई है। साथ ही वर्ष 2015 बैच के 32 DSP को साधारण वेतन मान से ज्येष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...