छात्र से क्लास रूम में शादी करने वाली प्रोफेसर देगी इस्तीफा, वायरल वीडियो के बाद भेजा त्याग पत्र, लिखा…

Professor Shadi News:  क्लास रूम में स्टूडेंट से कथित रूप से शादी करने वाली महिला प्रोफेसर इस्तीफा देने वाली है। कुछ दिन पहले ही क्लास रूम में शादी करते हुए प्रोफेसर और स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामला पश्चिम बंगाल के मौलाना कलाम आजाद यूनिवर्सिटी का था।

जहां सीनियर महिला प्रोफेसर का क्लास रूम में शादी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। वायरल वीडियो में वह अपने छात्र से क्लासरूम में ‘शादी’ करती हुई नजर आ रही थीं।

यह घटना राज्य सरकार की ओर से संचालित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) की है, जहां अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर ने एक प्रथम वर्ष के छात्र के साथ कक्षा के अंदर हिंदू बंगाली विवाह की रस्में निभाईं। यह वीडियो 28 जनवरी को वायरल हुआ, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

प्रोफेसर ने इस घटना को ‘साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट’ का हिस्सा बताया, जो छात्रों और विश्वविद्यालय की सहमति से किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी सहयोगी ने जानबूझकर वीडियो का एक हिस्सा लीक किया ताकि उनकी छवि खराब हो और उनका करियर बर्बाद हो सके।

उन्होंने कहा कि वह अपनी सामाजिक और शैक्षणिक प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगी।यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिड़ी ने बताया कि प्रोफेसर ने 1 फरवरी को विश्वविद्यालय को ईमेल भेजकर मौजूदा हालात के कारण अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है. उन्होंने वीडियो वायरल होने के चलते मानसिक रूप से टूटने की बात भी कही।

Related Articles