रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नेझारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के लिए हुए ऑनलाइन आवेदन में 1,04,716 आवेदन रद्द कर दिए हैं।

इनमें 85,614 आवेदन अभ्यर्थियों द्वारा केवल प्रारंभिक चरण को पूरा करने के कारण रद्द किया है। वहीं, 19,102 आवेदकों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया था। इन सभी के आवेदन रद्द किए गए। आयोग ने रद्द किए गए सभी आवेदन के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया हैं।

अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तथा इसके अभाव में संबंधित अभ्यर्थी के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी ही उत्तरदायी होंगे।

आयोग ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एक जून से 10 जुलाई की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे। समर्पित ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि 16- 18 जुलाई निर्धारित थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...