झारखंड की प्रियांशु की ऊंची उड़ान, मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में कर रही है शिरकत, पापा है ऑटो ड्राइवर, जानिये कौन है प्रियांशु

Jharkhand's Priyanshu is flying high, participating in Miss Grand India competition, father is an auto driver, know who is Priyanshu

Priyanshu choudhary Miss Grand India: झारखंड की प्रियांशु चौधरी इतिहास रचने को तैयार है। बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह की रहने वाली प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है। सावित्री कॉलोनी के रहने वाले नरेश प्रसाद चौधरी की बिटिया प्रियांशु चौधरी अगर ग्रैंड इंडिया जीतने में कामयाब होती है, तो झारखंड की इकलौती युवती होगी, जिनके नाम ये कीर्तिमान होगा।

 

प्रियांशु ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। प्रियांशु के पिता नरेश प्रसाद चौधरी मुख्य रूप से ऑटो चालक हैं। नरेश चौधरी की तीन बेटियों में प्रियांशु सबसे बड़ी है। वहीं दूसरी नंबर की दीपांशु दिल्ली से ग्रेजुएशन कर रही है। वो रांची में योगा टीचर है, जबकि सबसे छोटी ज्ञानशु 12वीं में पढ़ती है।

 

4 जुलाई से राजस्थान के जयपुर में मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता का फाइनल 13 जुलाई को है। प्रियांशु इस ताज की प्रमुख दावेदार है। इससे पूर्व बीते वर्ष 2024 में प्रियांशु ने मिस इंडिया झारखंड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं इसी साल 2025 मिस यूनिवर्स झारखंड के टॉप फाइव में भी उन्होंने जगह बनायी थी। प्रियांशु मिस स्पॉटलेस फेस ऑफ इंडिया और नॉर्थ ईस्ट आइकॉन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता की रनर अप रह चुकी हैं।

Related Articles