Asia Cup से पहले Team India पर टूटा दुखों का पहाड़… 6 इंटरनेशनल मैच खेल चुके इस क्रिकेटर का अचानक निधन, फैन्स को लगा गहरा झटका!

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया (Team India) को टूर्नामेंट से ठीक पहले एक बड़ी दुखद खबर ने झकझोर दिया है। क्रिकेट जगत से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को सन्न कर दिया है।
दरअसल, अपने देश के लिए 6 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का निधन हो गया है। 61 वर्षीय जुली लंबे समय से बीमार थीं और 30 अगस्त 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली।
अचानक निधन से गमगीन हुआ क्रिकेट परिवार
जुली के जाने से न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया शोक में डूब गई है। टीम इंडिया भी इस खबर से आहत है और अब एशिया कप अभियान की शुरुआत भारी मन से करेगी।
जुली का करियर
जुली कैल्वर्ट ने 1993 और 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 वनडे खेले थे। इस दौरान उन्होंने 24 की औसत से 96 रन बनाए और वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 34 रन की शानदार पारी खेली थी।
भले ही अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में जुली का जलवा बरकरार रहा। उन्होंने विक्टोरिया टीम के लिए 1537 रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर 37 कैच व 13 स्टंपिंग कीं। लिस्ट ए करियर में उन्होंने 7,098 रन, 12 शतक और 30 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा 48 विकेट, 149 कैच और 31 स्टंपिंग लेकर वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुईं।
क्रिकेट के लिए प्रेरणा
जुली कैल्वर्ट की मेहनत और समर्पण आज भी नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। एशिया कप 2025 से पहले आई यह खबर क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी।