प्रिंसिपल गिरफ्तार: छात्राओं से छेड़खानी मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार, चैंबर में बुलाकर किया करता था गंदी हरकत
देवरिया। छात्रा से छेड़खानी के मामले में प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। मामले में परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं के छात्रा से छेड़खानी करता था। प्रिंसिपल अपने चेंबर में छात्राओं को बुलाकर उनसे गलत हरकतें करता था। इस दौरान वह चेंबर में लगे सीसीटीवी को बंद कर देता था।
इस मामले में छात्राओं ने परिजनों से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रिंसिपल पर आरोप है कि यह अक्सर छात्राओं को अपने चेंबर में बुलाकर पहले CCTV कैमरा बंद कर देता था और उसके बाद उन्हें बैड टच देता था।
22 दिसंबर को जब प्रिंसिपल ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की तब जाकर यह मामला उजागर हुआ. घटना को लेकर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में छात्राओं के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।