प्रिंसिपल व शिक्षिका सस्पेंड : स्कूल में कपड़े उतार छात्रा की जांच के मामले में हुआ एक्शन… इधर, छात्रा को रिम्स-एम्स ले जाने पर परिजन सहमत नहीं..

जमशेदपुर: स्कूल में कपड़े उतार छात्रा की जांच के मामले में शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल की प्रिंसिपल गीता रानी महतो को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल को निलंबित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि पिछले दिनों स्कूल में नौवीं की छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए स्कूल की प्रिंसिपल जिम्मेदार हैं।

इसलिए उन्हें निलंबित करने के लिए स्कूल प्रबंध समिति को लिखा गया था। सोमवार को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता रानी महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत आग से झुलसी शारदामणि गर्ल्स स्कूल की नौवीं की छात्रा को प्रशासन की ओर से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने से परिजनों ने सोमवार को मना कर दिया है। छात्रा को हायर सेंटर ले जाने के लिए सोमवार को डीसी विजया जाधव और एडीएम एनके लाल टीएमएच पहुंचे और परिजनों से बात की। परिजनों ने कहा कि छात्रा 80 प्रतिशत झुलस गई है।

ऐसे में हायर सेंटर ले जाने से ज्यादा कुछ फायदा नहीं होने वाला है।
राज्य सरकार की ओर से छात्रा को एयरलिफ्ट कर रिम्स और एम्स ले जाने की तैयारी थी। इस बात की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है। लेकिन अब परिजन ही छात्रा को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के पक्ष में नहीं हैं।

Related Articles