रांची। हेडमास्टर की नियुक्ति, शनिवार को हाफ डे, प्रमोशन व ट्रांसफर सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ लामबंद हो गया है। मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव से मुलाकात की और नौ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इन मांगों पर हुई चर्चा


शिक्षा सचिव से हुई चर्चा में मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति, शनिवार को फिर से पूर्व की भांति हाफ डे स्कूल का संचालन, प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्निति, स्थानांतरण, जिले में शिक्षकों से संबंधित पेंडिंग वर्क का समय पर निष्पादन, एमएसीपी के लिए फाइल अग्रसारित करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, 2005 में नियुक्त शिक्षकों को वित्त विभाग के संकल्प सं 126 के तहत पुरानी पेंशन बहाली के लिए फाइल अग्रसारित करने, मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को बेहतर मानदेय की व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई।

शिक्षा सचिव से मिला ठोस आश्वासन


शिक्षा सचिव ने आवश्यक मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित भी किया । जैक द्वारा संचालित जूनियर आकांक्षा के तहत वर्ग सप्तम और अष्टम में पढ़ने वाले बच्चों को अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए काम करने का सुझाव दिया। वहीं प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि मेरा प्रयास रहेगा कि शिक्षकों की उचित कोई भी मांग लंबित ना रहे। संघ के उचित मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सुमन, महासचिव प्रेम प्रसाद राणा सचिव मुमताज अहमद तथा कुलदीप महतो शामिल थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...