पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार: छोटे-छोटे लड़के डाल रहे वोट…शिकायत हुई, तो चुनाव आयोग ने LIVE VIDEO देखा, फिर दिया अरेस्टिंग का निर्देश, जानिये पूरी कहानी
Presiding Officer arrested: Small boys are casting their votes...When complaint was made, Election Commission saw LIVE VIDEO, then gave instructions for arrest, know the whole story

Nishikant Dubey: गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनु दुबे ने देवघर के बीएड कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया। मतदान के बाद निशिकांत दुबे ने कहा कि वोट प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है और आम जनता ही अपने नेताओं से हर तरह के लाभ लेती है। इसीलिए अपने लाभ के लिए आम जनता अपना वोट जरूर दें।
मधुपुर को लेकर क्या थी शिकायत
मधुपुर में एक पीठासीन पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर निशिकांत दुबे ने बताया कि चुनाव आयोग को उन्होंने शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने इस पर एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 111, बूथ नंबर 112 में फर्जी वोटिंग को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बूथों में लगे CCTV में चुनाव आयोग ने जांच की। शिकायत सही पायी जाने पर कार्रवाई की गयी है। निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रजाइडिंग अफसर झामुमो के पक्ष में वोट करा रहे थे। 10-12 साल के बच्चे वोट कर रहे थे।
वेब कास्टिंग की जांच में शिकायत मिली सही, गिरफ्तार
निशिकांत दुबे कहा कि प्रोजाइडिंग अफसर के द्वारा हफ़ीज़ुल हसन के पक्ष में वोट कराया जा रहा था। निशिकांत दुबे ने दावा किया कि बूथ संख्या 111 और 112 पर प्रजाइडिंग ऑफिसर की मदद से दस साल के बच्चे से वोटिंग कराई जा रही थी। इस मामले पर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी ने आरोपी प्रजाइडिंग ऑफिसर पर संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की। पीठासीन पदाधिकारी रामानंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सांसद ने दिया धन्यवाद
सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग के इस कार्रवाई पर धन्यवाद भी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब-कास्टिंग रूम में स्थिति की निगरानी के दौरन पाया गया कि पीठासीन अधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए, जो कि निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही दर्शाता हैं। ऐसे में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
अधिकारी को गिरफ्तार कर लाया गया थाने
गिरफ्तार मतदान पदाधिकारी को थाने में रखा गया है। डीसी विशाल सागर के निर्देशानुसार मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 111 के पीठासीन अधिकारी को रिप्लेस किया गया है। ज्ञात हो कि वेब-कास्टिंग रूम में स्थिति की निगरानी के दौरन पाया गया कि पीठासीन अधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए, जो कि निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही दर्शाता हैं। ऐसे में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।