नयी दिल्ली 21 जून। राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर लग रही अटकलें खत्म हो गयी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता रहे यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। आज विपक्षी दलों की बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगी। बैठक में जयराम रमेश, सुधींद्र कुलकर्णी, दीपांकर भट्टाचार्य, शरद पवार, डी राजा, तिरूचि शिवा, प्रफुल्ल पटेल, सीताराम येचुरी, एनके प्रेमचंद्रन, मनोज झा, मल्लिकार्जुन खड़गे, रणदीप सूरजेवाला, हसनैन मसूदी, अभिषेक बनर्जी और रामगोपाल यादव मौजूद थे।

इस बैठक के पहले ही यशवंत सिन्हा ने इस बात के संकेत दे दिये थे कि विपक्षी दलों की तरफ से वो साझा उम्मीदवार राष्ट्रपति पद केलिए हो सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि TMC ने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी है, उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं। जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए पार्टी से हटकर एकता के लिए काम करना चाहिये। मुझे यकीन है कि पार्टी मेरे इस कदम को स्वीकार करेगी।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...