गुरुजी को भारत रत्न देने की तैयारी, सूर्या हांसदा के बयान से बढ़ा बवाल

Preparations are being made to give Bharat Ratna to Guruji, Surya Hansda's statement has created a ruckus

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन की छुट्टी के बाद आज फिर से शुरू हुआ, लेकिन आज के सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे देखने को मिला है.

इन मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आमने -सामने

मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होंगे. सत्ता पक्ष जहां 130वां संविधान संशोधन का सदन के अंदर और बाहर विरोध करेगा. साथ ही, एसआईआर का भी विरोध करेगा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव लाएगा.

वहीं, विपक्षी दल भाजपा सहित एनडीए के सदस्य सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले और रिम्स टू मामले में की गई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

एनडीए सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग को सदन में जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर चुके हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक में नवीन जायसवाल ने साफ कहा कि सूर्या हांसदा की हत्या फर्जी मुठभेड़ का नतीजा है और सरकार को इस पर जवाब देना होगा.

इसके अलावा विपक्ष विधि व्यवस्था, अटल क्लीनिक का नाम बदलने, विश्वविद्यालय संशोधन बिल, यूरिया कालाबजारी और किसानों की परेशानी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरेगा. इसके अलावा नगड़ी में रिम्स टू मामले पर की गई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे.

JMM और कांग्रेस 130वां संविधान संशोधन का करेगी विरोध

दूसरी ओर, सत्ता पक्ष की ओर से इंडिया गठबंधन के घठक दल 130 वां संविधान संशोधन का सदन के अंदर और बाहर पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचती और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर बाथ हुई बैठक में इसका निर्णय हुआ है.

इसमे 25 अगस्त को झारखंड विधानसभा के बाहर और भीतर 130 वां संविधान संशोधन का पुरजोर विरोध इंडिया गठबंधन के सभी विधायक करेंगे. यह संशोधन शुद्धीकरण के नाम मनमानी करने का भाजपा गठबंधन सरकार का प्रयास है.

दिशोम गुरु को भारत रत्न देना का आएगा प्रस्ताव

सत्ताधारी झामुमो दो मोर्चों पर सक्रिय है. एक ओर वह एसआईआर और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है, तो दूसरी ओर चलते सत्र में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पेश करेगा.

आज स्पीकर को सौंपा जाएगा प्रस्ताव

गौरतलब है कि बीते मुख्य सचेतक मथुरा महतो की अध्यक्षता में रविवार को हुई झामुमो विधायक दल की बैठक सदन की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में तय हुआ कि सोमवार को गुरुजी को भारत रत्न देने का लिखित प्रस्ताव स्पीकर रवींद्र नाथ महतों को सौंपा जाएगा.

स्पीकर के माध्यम से केंद्र को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा कि गुरुजी को केंद्र सरकार हर हाल में भारत रत्न से नवाजे. विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सभी मंत्रियों और विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने के लिए कहा गया है.

Related Articles