झारखंड की राजनीति में नया मोड़: राजद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
New turn in Jharkhand politics: Preparations for agitation against RJD state president

Saraikela : सरायकेला-खरसावाँ जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर पार्टी के अंदर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। वरिष्ठ राजद नेता सकला मार्डी इस बात से आहत हैं कि आदिवासी बहुल इस जिले में एक गैर-आदिवासी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है।
आदिवासी हितों की अनदेखी की गई
रविवार शाम आदित्यपुर के ईमली चौक पर भगवान बिरसा मुंडा और बाबा तिलका मांझी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर सकला मार्डी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आदिवासी हितों की अनदेखी के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान किया। इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मार्डी ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ चाटुकार नेताओं के दबाव में आकर वादाखिलाफी की गई।
मार्डी ने कहा कि अगर आगामी 15 दिनों के भीतर उन्हें जिलाध्यक्ष घोषित नहीं किया गया, तो वे पार्टी के प्रदेश कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद वे पटना जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देंगे। इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि राजद के अंदरुनी समीकरणों में गहराते मतभेद अब सतह पर आ चुके हैं।