बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रारंभिक मेधा सूची तैयार, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

धनबाद । जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति, धनबाद के विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, धनबाद के कार्यालय में समर्पित आवेदन पत्रों से योग्य/ अहर्ताधारी अभ्यर्थियों की प्रारंभिक मेधा सूची www.dhanbad.nic.in एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय, धनबाद के सूचना पट्ट पर अवलोकन हेतु प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शित सूची में किसी अभ्यर्थी को अपनी आपत्ति दर्ज करानी है तो दिनांक 17 जुलाई 2023 लिखित आवेदन पत्र जिला बाल संरक्षण इकाई, धनबाद के कार्यालय को समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
मालूम हो की बाल संरक्षण इकाई धनबाद द्वारा कुछ दिन पूर्व ही कई पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाली गई थी। आवेदन पत्र की स्क्रूटनी के बाद योग्य उम्मीदवार की प्रारंभिक सूची तैयार की गई है।