प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना: छोटे व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता, जानें कैसे मिलेगा पैसा और क्या हैं इसके फायदे
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: Financial assistance for small businesses, know how to get money and what are its benefits

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 8 अप्रैल 2015 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का मकसद लोगों को खास कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत सरकार युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी के कोलैटरल फ्री लोन मुहैया कराती है।
इस योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिली है। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत केंद्र लघु एवं सूक्षम उद्योग की स्थापना के लिए मामूली ब्याज दर पर आवश्यकता के अनुसार ऋण प्रदान करती है।
इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ साल में सरकार 40 करोड़ से ज्यादा लोगों 23.2 लाख करोड़ की राशि मुद्रा लोन के रूप में बांट चुकी है। इसके तहत सरकार 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन मुद्रा योजना के रुप में देती है।
शिशु कैटेगरी में कितना मिलता है लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana)
पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत सरकार अपना बिजनेस शुरू करने वालों कुल तीन श्रेणियों में ऋण देती है।
पहली कैटेगरी है शिशु। इसके तहत लोगों को बिना गारंटी 50,000 रुपये का लोन मिलता है।
दूसरी कटेगरी है किशोर। इसके अंतर्गत 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
वहीं तीसरी कैटेगरी है तरुण। जिसके तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
अगर कोई व्यक्ति अपना बिजनेस की शुरू करना चाहता है तो उसे शिशु कैटेगरी के तहत लोन मिलता है। शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपये तक का लोन गारंटी फ्री मिलता है। इस लोन की राशि को चुकाने के लिए 5 साल तक का समय मिलता है। इसके लिए लोन लेने वाले व्यक्ति को 10 से 12 फीसदी तक का ब्याज देना पड़ता है।
किशोर लोन राशि
अगर कोई व्यक्ति पहले से अपना बिजनेस कर रहा है तो उसे इस योजना के किशोर कैटेगरी के तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। लोन देने से पहले संबंधित बैंक आवेदन और क्रेडिट रिकॉर्ड की जांच करती है। फिर रिकॉर्ड सही पाए जाने पर लोन अप्रूव करती है।
तरुण लोन में राशि
तरुण कैटेगरी के तहत उन लोगों को लोन दी जाती है, जो पहले से बिजनेस कर रहे हैं और इसे बढ़ाना चाहते हैं। बिजनेस को बढ़ाने के लिए संपत्ति आदि खरीदने के लिए लोन दी जाती है। इसके तहत आवश्यक्तानुसार 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
कौन ले सकता है मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana)
कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है या फिर अपना व्यापार कर रहा है, वह इस योजना के तरह मुद्रा लोन ले सकता है। इसके तहत विनिर्माण, व्यापार, सेवा क्षेत्रों और कृषि से संबद्ध कार्य, जैसे- मुर्गी पालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन आदि के लिए लोन ले सकता है।
पीएम मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए अधिक दस्तावेज, गारंटी या सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होती। मुद्रा लोन बैंक और एनबीएफसी उपलब्ध कराते हैं। आवेदक को सामान्य जानकारी से संबंधित कागजों के अलावा बिजनेस प्लान तैयार करके बैंक के सामने जमा करना होता है। इस लिए आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो, केवाईसी दस्तावेज, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, बिजनेस संबंधी पूरी डिटेल, कार्यालय प्रमाण, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण आदि देने की जरूरत होती है।