पावर स्टार पवन सिंह करने वाले हैं तीसरी शादी, मां ने कह दिया, इस साल हंगामा होगा…जानिये कौन बनेगी …

Power star Pawan Singh is going to marry for the third time, mother said, this year there will be chaos... know who will marry...

Pawan Singh Marriage: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी फिर चर्चा में है। माना जा रहा है कि पावर स्टार पवन तीसरी शादी कर सकते हैं। 5 जनवरी 2025 को लखनऊ में पवन सिंह का भव्य तरीके से जन्मदिन मनाया । इसमें अभिनेत्री चांदनी हाथों में मेहंदी और लाल साड़ी पहनकर पहुंचीं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कला और राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियां पहुंचीं। लेकिन सबकी नजरें सिर्फ चांदनी सिंह पर रहीं।

 

पार्टी में पवन की मां और चांदनी एक साथ ही दिख रही थीं। पवन की मां प्रतिमा सिंह ने भी बेटे के जीवन में नई शुरुआत के संकेत दिए। कहा- 2025 में हंगामा होगा।भाजपा के डिप्टी सीएम से लेकर कई सांसद और विधायक पार्टी में शामिल हुए। भाजपा का टिकट ठुकराने वाले पवन सिंह को पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने पगड़ी पहनाई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आशीर्वाद दिया। जबकि मनोज तिवारी ने उनके लिए गीत गाए।

 

मां ने दिए ये संकेत

इस दौरान पवन की मां प्रतिमा सिंह ने बेटे के जीवन में नई शुरुआत के संकेत दिए थे. पवन सिंह की मां ने कहा था कि 2025 में हल्ला मचेगा. पवन सिंह की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेटे का जीवन बदल जाए.. इहे आशीर्वाद बा.. 2025 में हल्ला मचेगा. हमारे बेटे को खुश रहने का पूरा हक है. अगर वह कोई नई शुरुआत करना चाहता है, तो हम उसका साथ देंगे. बर्थडे पार्टी पर पवन सिंह का हाथ पकड़कर चांदनी सिंह खड़ी नजर आई थीं. सबकी नजरें उन्हीं. पर थीं. इनसे अटकलों को बाजार गर्म हो गया. चर्चा है कि पवन सिंह तीसरी शादी कर सकते हैं. पवन सिंह के बर्थडे पार्टी पर कई बीजेपी के नेता भी पहुंचे थे. इतना ही नहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पवन सिंह के साथ नजर आए थे।

 

चांदनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवन सिंह के साथ कुछ तस्वीरें और रील शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में चांदनी लाल साड़ी में हैं। वो पवन सिंह का हाथ पकड़कर खड़ी हैं। एक अन्य वीडियो में पवन सिंह चांदनी को केक खिला रहे हैं। फैंस इसे ‘स्पेशल मूमेंट’ कहकर शेयर रहे हैं। पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह का बयान भी चर्चा में है। उन्होंने एक इंटरव्यू में नई शुरुआत के संकेत दिए। कहा- बेटे का जीवन बदल जाए..इहे आशीर्वाद बा..। 2025 में हल्ला मचेगा। हमारे बेटे को खुश रहने का पूरा हक है। अगर वह कोई नई शुरुआत करना चाहता है, तो हम उसका साथ देंगे।

Related Articles