पूजा को निकले…वापसी कभी न हुई! नहर ने निगल ली 11 जिंदगियां……दिल दहला देने वाली घटना…

पूजा को निकले…वापसी कभी न हुई! नहर ने निगल ली 11 जिंदगियां……दिल दहला देने वाली घटना…

गोंडा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक वाहन नहर में गिर गया, जिसमें सवार 15 लोगों में से 11 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए निकले थे — लेकिन कोई नहीं जानता था कि ये यात्रा उनकी आखिरी होगी

 हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन में ओवरलोडिंग थी और नहर के किनारे से गुजरते समय संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार और फिसलन के कारण वाहन सीधा नहर में जा गिरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, पानी में सब कुछ डूब चुका था।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य चलाया गया, लेकिन तब तक 11 लोगों की जान जा चुकी थी। बाकी 4 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के निवासी थे और सामूहिक रूप से पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। गांव में मातम पसरा है। यह हादसा पूरे इलाके को सदमे में डाल गया है।

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles