रांची: जामताड़ा में राजभवन के क्रियाकलापों पर विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के द्वारा की गई तल्ख टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने नाराजगी जताते हुए राज्यपाल से स्पीकर पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बीजेपी का एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर विधानसभाध्यक्ष के द्वारा की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा।

क्या है लिखित शिकायत में

इस लिखित शिकायत में कहा गया है कि राज्य के विधानसभा अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री तथा सरकार में संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के द्वारा लगातार असंसदीय और असंवैधानिक वक्तव्य दिए जा रहे हैं। कल (26 जून 2023) झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने जिस प्रकार से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंच पर बैनर के नीचे झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीधे राजभवन पर गंभीर आरोप लगाए यह पूरी तरह उनके पद की गरिमा, मर्यादाओं के खिलाफ है।

कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र में आगे लिखा है, राज्य विधानसभा अध्यक्ष का पद दल और राजनीति से परे निष्पक्ष होता है। परंतु झारखंड के वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सारी मर्यादाओं का उल्लंघन किया जा रहा है। किसी भी विधेयक पर सरकार से विधि सम्मत जानकारी प्राप्त करना, राज्य हित में विधि सम्मत निर्णय लेना यह महामहिम का संवैधानिक दायित्व है ऐसा कोई पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कई विधेयकों के साथ हुआ है। परंतु एक संवैधानिक कार्रवाई को दलीय चश्मे से देखना और उसे दुष्प्रचारित करना पूरी तरह संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...