रांची। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर दर्ज FIR पर राजनीति गरमा गयी है। एक तरफ जहां कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने निशिकांत दुबे पर पराया माल हड़पने की साजिश का आरोप लगाया है, तो वहीं दूसरी तरफ निशिकांत दुबे ने चैलेंज कर दिया है कि अगर उनके खिलाफ लगे आरोप सही साबित हो गये, तो वो राजनीति छोड़ देंगे। आपको बता दें कि सांसद के साथ-साथ उनकी पत्नी अनामिका गौतम सहित नौ लोगों पर परित्राण मेडिकल कॉलेज हड़पने का आरोप लगाते हुए जसीडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मेडिकल कॉलेज के मालिक और बावनबिघा कस्टर टाउन देवघर के रहनेवाले शिव दत्त शर्मा (शंभु शर्मा) ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को साजिश के तहत हड़पने, धोखाधड़ी करने सहित अन्य धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 के तहत शिकायत की गई है। सांसद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद महगामा विधायक दीपिका पांडेय ने बैक टू बैक दो ट्वीट किये हैं।

दीपिका पांडेय ने साधा निशाना

दीपिका पांडेय ने कहा है कि भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ करोड़ों के मेडिकल कॉलेज हड़पने को लेकर एफआईआर दर्ज,, जसीडीह थाना में हुआ मामला दर्ज। राम नाम जपना, पराया माल अपना…क्या ED/IT/CBI इस पर संज्ञान लेगी…या सिर्फ विपक्षी नेताओं का ही जांच करने को कहा गया है इनको! केंद्रीय एजेंसियाँ त्वरित कारवाई करे। कांग्रेस विधायक की और मामला दर्ज होने जानकारी सार्वजनिक होने के बाद निशिकांत दुबे ने भी इसका पलटवार किया है।

निशिकांत बोले- इस फुटफुटिया से मेरा क्या होगा
शिकायत दर्ज होने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- यह मेरे ऊपर 44वां केस है। झारखंड में कांग्रेस व झामुमो की सरकार बनने के बाद हेमंत सोरेन जी जेल जा चुके हैं मेरे पर केस करते करते। अब CBI के कोर्ट से भगौड़ा घोषित एक अपराधी जिसके ऊपर हत्या, डकैती, बलात्कार और बैंक को चूना लगाने के दर्जनों केस लम्बित हैं, उनको लेकर आए हैं । इस FIR में यह कहा गया है कि मैंने 1 करोड़ दिया है । यदि झारखंड पुलिस यह साबित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। यह मेडिकल कॉलेज DRT कोर्ट के नीलामी में खरीदा गया है । झारखंड हाईकोर्ट ने इस पर मुहर लगाई है। मैं इसका ट्रस्टी नहीं हूं, मैं भाजपा का सिपाही हूं। पूरे सोरेन परिवार को जेल भेजूंगा। इस फुटफुटिया से मेरा क्या होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...