झारखंड स्थापना दिवस पर सियासी घमासान, BJP ने सरकार की तैयारी पर उठाए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
Jharkhand Foundation Day sparks political turmoil; BJP questions government's preparations; find out the full story

झारखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित होंगे. 18 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक सभी जिलों में यह कार्यक्रम होगा. इस बार के अभियान में आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र जारी करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही लाभार्थियों को राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा. इसमें खास बात यह होगी कि सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत भी आवेदन लेने की तैयारी है. वैसी महिलाएं, जो 18 से 50 साल की हैं, उन्हें इस योजना के तहत आवेदन देने का अवसर मिलेगा. इसके लिए राज्यभर के सभी प्रखंडों में विशेष कैंप भी लगेंगे.झारखंड के राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सरकार आपके द्वार को प्राथमिकता में रखा गया है. सरकार का कहना है कि इसके माध्यम से लोगों की छोटी मोटी समस्या का समाधान होने में सहुलियत मिलती है. इस बार के समारोहों की थीम झारखंड@25 रखा गया है, जिसके तहत मुख्य कार्यक्रम 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन होगा.समापन समारोह 29 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाने के निर्देश मुख्य सचिव की ओर से दिए जा चुके हैं.
कार्यक्रम पर हो रही सियासी बयानबाजी
राज्य सरकार द्वारा इस मौके पर एक बार फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करने पर सियासत शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि ऐसी सरकार जो थैलेसीमिया मरीजों को HIV संक्रमित खून देकर उसे संक्रमित कर दे, वैसी सरकार जो मंईया सम्मान योजना का प्रोपेगेंडा करके लाखों महिलाओं को लाभ से वंचित कर दे. वैसी सरकार लोगों के लिए यमराज बनकर घर-घर ना जाये.बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ योजनाओं का लाभ देने का नाटक कर रही है. एक बार फिर मंईयां सम्मान योजना के जरिए घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रोपेगेंडा शुरू किया गया है.
वंचितों को मिलेगा लाभ : कांग्रेस
दुसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत एक बार फिर आवेदन लिए जाने से वैसी महिलाओं को आवेदन देने का अवसर मिलेगा, जो अब तक इससे वंचित थी.बहरहाल, राज्य स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर है. राज्य स्थापना के रजत वर्ष पर खास का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसे लेकर प्रदेश भर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.









