122 सीटों पर होगा सियासी संग्राम ! बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों में मतदान…कई जगह स्कूल बंद…जानिए किन जिलों में रुक जाएगी पढ़ाई….

पटना। बिहार में चुनावी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। पहले चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर 2025) पर टिकी हैं। इस बार 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
रविवार शाम प्रचार थमते ही राज्य का माहौल अब पूरी तरह मतदान की तैयारी में बदल चुका है।
सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जो मतदाता शाम 5 बजे तक बूथ पर पहुंच जाएंगे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी, जब यह तय होगा कि बिहार की सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी।
दूसरे चरण में कहां-कहां पड़ेगा वोट
इस चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होना है, वे हैं —
पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सितामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बाँका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास।
इनमें पटना जिला शामिल नहीं है। इसलिए पटना में स्कूल या सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।
स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश
11 नवंबर को जिन जिलों में मतदान है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल एक दिन के लिए बंद रहेंगे।
इन जिलों में कई शिक्षक और कर्मचारी मतदान केंद्र की ड्यूटी में भी लगाए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
3.7 करोड़ मतदाता, 1,302 उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 136 महिलाएं शामिल हैं।
करीब 3.7 करोड़ मतदाता — जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं हैं — इस चरण में वोट डालेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव आयोग ने 45,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।हर बूथ पर EVM और VVPAT मशीनों की निगरानी CCTV कैमरों से की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
मतदाताओं में उत्साह
पहले चरण की तरह इस बार भी मतदाताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है।
बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाया और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।









