पुलिसकर्मियों की गाडी़ दुर्घटनाग्रस्त: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे थे जवान, महिला सिपाही सहित कई पुलिसकर्मी घायल

Policemen's car crashed: Soldiers were returning from Chief Minister's program, many policemen including woman constable injured

Police Accident : मकर संक्रांति के दिन बड़ा हादसा हो गया। सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना बिहार के नालंदा की है, जहां पुलिस कर्मियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड से टकरा गई। इस घटना में दर्जनभर सवार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता हाल्ट के समीप की है। घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एवं बस पर सवार अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से घायल सिपाहियों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

 

घटना में सिपाही कोमल कुमारी, दीप सिंह, अंशिका कुमारी, मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नमिता कुमारी समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर में उनकी ड्यूटी लगी थी। वहां से वे लोग ड्यूटी खत्म कर गया लौट रहे थे।

 

बताया गया कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया है।फतुहा इस्लामपुर मुख्य मार्ग के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता हाल्ट के पास बस अनियंत्रित हो गई और यात्री शेड में टकरा गई, जिसके कारण बस पर सवार दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। उनको इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles