रांची: 6 सितंबर को धनबाद जिला के बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, धनबाद जिला बल के आरक्षी गौतम कुमार सिंह एवं उत्तम कुमार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने सम्मानित किया। इन तीनों ने मुथूट फाइनेंस कंपनी के लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ा और ढेर किया था।अपराधी मुथूट कार्यालय खुलते ही पहुंचे और हथियार के बल पर बंधक बना कर दिनदहाड़े डाका डालने की तैयारी में थे। सूचना पर पहुंचे बैंक मोड़ थाना प्रभारी दो जवानों के साथ पैदल ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।

पुलिस को देख अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी मारा गया था और दो अपराधियों को मौका ए वारदात पर गिरफ्तार कर लिया गया था। दो अपराधी मौके से फरार हो गये थे पुलिस की सक्रियता के कारण लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. मारे गये अपराधी की पहचान शुभम सिंह राजपूत के रूप में की गई थी. पुलिस मुख्यालय द्वारा बैंक मोड़ थाना प्रभारी को 25000 एवं आरक्षी गौतम और उत्तम कुमार को 10000 का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान एडीजी अभियान, एडीजी रेल, आईजी मानवाधिकार, अभियान आईजी, सीआईडी डीआईजी, विशेष शाखा डीआईजी, सीआईडी एसपी, विशेष शाखा एसपी अभियान सहित पुलिस मुख्यालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...